Shravani Mela: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले वाहनों को देना होगा प्रवेश शुल्क Deoghar News

Shravani Mela. श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम आने वाले वाहनों को सरकार की ओर से निर्धारित प्रवेश शुल्क चुकाना होगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 01:26 PM (IST)
Shravani Mela: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले वाहनों को देना होगा प्रवेश शुल्क Deoghar News
Shravani Mela: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले वाहनों को देना होगा प्रवेश शुल्क Deoghar News

देवघर, जागरण संवाददाता। देवघर के विश्वव्यापी श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बाबाधाम आने वाले वाहनों को सरकार की ओर से निर्धारित प्रवेश शुल्क चुकाना होगा। बिना एंट्री टैक्स दिए वाहनों का मेलाक्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।

देवघर के डीटीओ एफ बारला ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से यात्री बसों के लिए सीट के अनुसार टैक्स निर्धारित किया गया है। इनमें 13 सीटर साधारण बस का वार्षिक पथ कर 6500 रुपये है, जबकि त्रैमासिक कर 1625 रुपये है। अन्य राज्यों से मेला में आने वाले वाहनों से निर्धारित त्रैमासिक कर के आधार पर सात, 14, 28 व 114 दिनों के लिए क्रमश: 20, 30, 45 व 22.5 फीसद प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा। वहीं, 13 सीट वाले डीलक्स बस का वार्षिक पथ कर 9555 रुपये व त्रैमासिक पथ कर 2389 रुपये है। 58 सीट वाले डीलक्स बस का त्रैमासिक पथ कर 14138 रुपये है।

डीटीओ ने बताया कि डीलक्स व एसी डिलक्स बस का एक ही टैक्स होगा। चार पहिया वाहनों के लिए अलग अलग वर्ग का अलग अलग पथ कर लिया जाएगा। वाहनों से भी सात दिन के त्रैमासिक पथ कर का 20 फीसद 160 रुपये, 30 दिन के लिए त्रैमासिक पथ कर का 45 फीसद 360 रुपये व 114 दिनों के लिए 1800 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। 13 सीट वाले सेमी डिलक्स से सात दिनों के लिए 406 रुपये, 14 दिन के लिए 609 रुपये, 30 दिन के लिए 914 रुपये व 114 दिन के लिए 4570 रुपये है।

टैक्स वसूली के लिए बनाए गए चार नाका

डीटीओ ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर शहर में चार जगहों पर प्रवेश शुल्क के लिए नाका बनाया जाएगा। एक नाका देवघर-दुमका मुख्य पथ में तपोवन मोड़ यात्री शेड के पास, दूसरा चकाई-जमुई पथ में माणिकपुर यात्री शेड रेखा पेट्रोल पंप के पास, तीसरा दर्दमारा पथ में सरसा मोड़ यात्री शेड व चौथा नाका कोरियासा प्रज्ञा केंद्र भवन में बनाया जाएगा। इस दौरान झारखंड छोड़ अन्य राज्यों के निबंधित जो भी वाहन देवघर में प्रवेश करेंगे, उन्हें निर्धारित टैक्स चुकाना होगा। यह नियम भादो मेला तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी