रेलवे फाटक के बीच पटरी पर फंसा ट्रक, सक्रियता से टला हादसा

छह दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार की रात आसनसोल रेल लाइन के जसीडीह और मधुपुर के बीच 27 नंबर रेल फाटक पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 04:39 PM (IST)
रेलवे फाटक के बीच पटरी पर फंसा ट्रक, सक्रियता से टला हादसा
रेलवे फाटक के बीच पटरी पर फंसा ट्रक, सक्रियता से टला हादसा

मधुपुर : छह दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार की रात आसनसोल रेल लाइन के जसीडीह और मधुपुर के बीच 27 नंबर रेल फाटक पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेल मंडल मधुपुर व जसीडीह के बीच शंकरपुर स्टेशन के निकट 27 नंबर रेलवे फाटक पर रेल पटरी के बीच सीमेंट लदा ट्रक फंस गया। घटना के बाद रेलवे गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना जसीडीह व शंकरपुर स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने अप व डाउन पर रेल परिचालन बंद करा दिया। घटना रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे की है। सूचना पर मधुपुर के आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार और महेंद्र प्रसाद रेलवे सुरक्षा बल जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद आरपीएफ ने जोरदार बारिश के बीच जेसीबी की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया। तकरीबन पौने एक बजे रात अप और डाउन का रेल परिचालन प्रारंभ किया गया। इस बीच अप व डाउन में जहां-तहां ट्रेन खड़ी थी। इसके कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद अप व डाउन गंगासागर एक्सप्रेस, अप और डाउन मौर्य एक्सप्रेस, डाउन मिथिला एक्सप्रेस, डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस, जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस घंटों विलंब से चली। ट्रेन का परिचालन सामान्य होने पर रेल यात्रियों ने राहत की सांस लिया। आरपीएफ ने बताया कि चालक बोकारो से सीमेंट लेकर ट्रक देवघर जा रहा था। इसी बीच 27 नंबर रेलवे फाटक पहुंचने पर तकनीकी खराब होने के कारण ट्रक पटरी पर फंस गया। चालक बिहार के जमुई जिला का रहने वाला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में आरपीएफ ने रेलवे चालक के विरूद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी