शराब पीना नहीं छोड़ेंगे तो नहीं मिटेगी गरीबी

प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:20 AM (IST)
शराब पीना नहीं छोड़ेंगे तो नहीं मिटेगी गरीबी
शराब पीना नहीं छोड़ेंगे तो नहीं मिटेगी गरीबी

देवीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आदिम जनजाति, माल पहाड़िया, नईया पुजहर, लाया व पहाड़िया समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, मालपहाड़िया समुदाय के जिलाध्यक्ष गणेश पुजहर, जिला सचिव बलदेव पुजहर, संगठन सचिव सह कोषाध्यक्ष शिवलाल पुजहर, सदस्य मनोज पुजहर के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया। लगभग पांच हजार की संख्या में जनजाति समुदाय के महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान और जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने किया। सम्मेलन में हजारों लोगों ने नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। समारोह में शामिल जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान, जिप सदस्य महेंद्र यादव व दोआब क्षेत्र के नेता राजेंद्र झा उन्मुक्त का स्वागत माल पहाड़िया नेता शिवलाल पुजहर ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर किया। जनजाति समुदाय की महिलाओं ने मांदर, नगाड़ा और ढोल की थाप पर एक से बढ़कर एक झूमर के गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं महेंद्र यादव ने देवघर जिले के सभी दस प्रखंडों में माल पहाड़िया समुदाय का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। प्रखंडों के सम्मेलन के पश्चात जिला स्तर पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। समारोह को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि मालपहाड़िया, पुजहर समुदाय के लोग जब तक शराब पीना नहीं छोड़ेंगे तब तक आपकी गरीबी नहीं मिटेगी। शिक्षा से ही आपकी समृद्धि संभव है। सम्मेलन में पहाड़िया समुदाय के प्रत्येक घरों में मासिक पेंशन देने, हर माह हर परिवार को 35 किलो चावल घर तक पहुंचा कर देने, बिरसा मुंडा आवास देने, माल पहाड़िया को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, मैट्रिक पास युवकों को चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्ति करने, सातवीं पास पहाड़िया युवक, युवतियों को पहाड़िया बटालियन में नियुक्त करने, माल पहाड़िया के हर लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, कौशल विकास योजना के तहत माल पहाड़िया के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर गुड्डू पुजहर, बेली देवी, घनश्याम पुजहर, शिवलाल पुजहर, परमेश्वर पुजहर, लोचन पुजहर सलैया, संतोष पुजहर, विमला देवी, गोबर्धन पुजहर, लालमनी पुजहर, जानकी पुजहर, रामेश्वर पुजहर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी