अवैध कोयला मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी

सारठ में शनिवार को एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
अवैध कोयला मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी
अवैध कोयला मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी

सारठ (देवघर) : सारठ में शनिवार को एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोयला व बालू की तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि पिछले दिनों कोयला का बड़ा भंडार मिला है। कोयला तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। अगर कहीं भी अवैध कोयला का भंडार मिलता तो संबंधित थाना के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर सरकारी कार्य या निजी कार्य को लेकर अगर बालू ले जाया जाता है तो वैसे गाड़ी को नहीं रोकना है लेकिन अगर सरकारी कार्य की आड़ में बालू की तस्करी हो रही हो तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जाए। प्रयास हो कि घटना न हो लेकिन अगर घटना घटित होती तो तत्काल इसका उदभेदन किया जाए। किसी भी घटना की छानबीन में ये जरूरी है कि घटनास्थल पर जाकर गहन छानबीन की जाए ताकि सच्चाई का पता चल सके। लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा गया। साथ ही साइबर अपराध पर भी लगाम लगाने को कहा गया। कहा गया कि साइबर अपराधी नया-नया हथकंडा अपना रहे हैं। इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत करे। इससे जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही इलाके में गश्ती बढ़ाने व सभी थाना को आपसी तालमेल से काम करने को कहा गया।

मास्क पहनकर करें ड्यूटी : सभी पुलिस वाले मास्क पहनकर डयूटी करें। लोगों को भी मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने को लेकर जागरूक करें। कहीं भी भीड़ जमा न हो इसका ख्याल रखा जाए। बैठक में इंस्पेक्टर मनोज मल्लिक, सारठ थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह, चितरा थाना प्रभारी अनिल शर्मा, पालोजोरी थाना प्रभारी सुधीर कुमार, पथरड्डा थाना प्रभारी जेएन सिंह, खागा थाना प्रभारी रविशंकर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी