छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जसीडीह (देवघर) जसीडीह स्थित शंकरा मिशन विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:31 PM (IST)
छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्थित शंकरा मिशन विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर रामचंद्रपुर, चकाई मोड़ मुख्य बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपना कीमती वोट शराब और पैसे की लालच में नहीं बेचें। क्षेत्र से सही प्रतिनिधियों को चुनकर सरकार बनाने में मदद करें, जिससे देश का विकास हो सकेगा। कहा कि देश के नई पीढ़ी की सबसे बड़ी जिम्मेवारी सरकार की ओर से दी गई है, जो इस महापर्व में भाग लेकर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस महापर्व भाग लेना हर एक व्यक्ति का अधिकार है तथा महापर्व में शामिल होकर विश्व की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। रैली के दौरान सनातन फाउंडेशन, शंकरा मिशन विद्यालय के निदेशक विजय प्रताप सनातन, सुप्रीती सिंह, बम भोले साह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी