शिक्षा का अलख जगा रहा इग्नू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र देवघर में नवनियुक्त शैक्षिक परामर्शदाताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 04:30 PM (IST)
शिक्षा का अलख जगा रहा इग्नू
शिक्षा का अलख जगा रहा इग्नू

देवघर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र, देवघर में नवनियुक्त शैक्षिक परामर्शदाताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का बुधवार को स्थानीय होटल सभागार में आयोजन किया गया। इसमें इग्नू के कार्यक्रमों, परीक्षा संचालन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए देवघर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि इग्नू विश्व स्तरीय विवि है, जो सूदूरवर्ती इलाकों में भी शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता व नीयत समय पर परीक्षाओं के कारण इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है। इग्नू के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक अरविद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इग्नू में संबंधित विषय के विशेषज्ञों व अनुभवी शिक्षकों को ही मुख्यालय से शैक्षिक परामर्शदाता के रूप में चयन किया जाता है। सत्रीय कार्याें के मूल्यांकन अपने विवेक से करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी