बम बम बाबा कॉलोनी वार्ड 22 में घुसा पानी

भारी बारिश की वजह से बम बम बाबा कॉलोनी वार्ड 22 में कई लोगों के घरों के भीतर पानी भर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:34 AM (IST)
बम बम बाबा कॉलोनी वार्ड 22 में घुसा पानी
बम बम बाबा कॉलोनी वार्ड 22 में घुसा पानी

देवघर : भारी बारिश की वजह से बम बम बाबा कॉलोनी वार्ड 22 में कई लोगों के घरों के भीतर पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासियों ने समाजसेवी अमृत मिश्र की अगुवाई में वार्ड पार्षद कन्हैया झा को पूरी स्थिति से अवगत कराया है। वार्ड पर्षद कन्हैया झा ने इस अविलंब पहल करते हुए मौके पर जेसीबी मंगाकर जल निकासी की पहल की। जल निकासी के लिए यहां टुल्लू पंप भी लगाया गया।

सारवां : भारी वर्षा के कारण कुसमाहा पंचायत अंतर्गत खरना गांव निवासी प्रवेश सिंह का घर ध्वस्त हो गया है। उन्होंने आपदा राहत कोष से अविलंब मदद की गुहार लगाई है। आवास टूटने की स्थिति में वे सरकारी भवन में शरण देने की भी मांग की है। कहा कि 29 सितंबर को बारिश के कारण उनका पूरा घर गिरकर ध्वस्त हो गया है। घर के सभी छह सदस्य बेघर हो गए है। इस मामले में पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी ने समुचित मदद का भरोसा दिया है।

चितरा: कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बीते रविवार की रात कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में मिट्टी की दीवार से निर्मित घरों को तबाही हुई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई दिनों से हो रही बारिश को मिट्टी की दीवार वाले आवास झेल चुके थे। लेकिन बीती रात गरज के साथ हुई मूसलधार बारिश को झेल पाने में नाकाम रहे। ठाढ़ी, आसनबनी, बरजोरी पंचायत के गांवों में कई मिट्टी के खपरैल घर इस कदर क्षतिग्रस्त हुए हैं कि उन में निवास करना खतरे से खाली नहीं है। ठाढ़ी पंचायत के धमना गांव में नकुल सिंह के घर को बारिश ने तबाह कर डाला है। पीड़ित व्यक्ति ने ठाढ़ी पंचायत के मुखिया दिलीप भोक्ता के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से सरकारी सहायता की गुहार लगाई है। आसनबनी पंचायत के राउतारा गांव के कामदेव भंडारी और मंजू देवी के मिट्टी के घरों को काफी क्षति पहुंची है। पीड़ितों ने बताया कि उनके समक्ष आवासन की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुखिया प्रतिनिधि सीताराम किस्कू ने बताया कि इस संबंध में जानकारी प्रखंड के अधिकारियों को दी जाएगी। उधर बरजोरी पंचायत के पोखरिया गांव में अजीत महतो के घर को इस बारिश से नुकसान पहुंचा है। मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि जितनी क्षति है उसका रिपोर्ट प्रखंड को कर दिया जाएगा। यथासंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। तेज बारिश में ढह गया मकान

पालोजोरी : लगातार बारिश की वजह से आमजनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। भौंराडीह निवासी रमनी हेंब्रम जो जल सहिया हैं का खपरैल का मकान तेज बारिश में ढह गया। घर में रखा धान चावल व अन्य सारा सामान बारिश में खराब हो गया। बताया कि घर में मां-बेटी के सिवाय कोई नहीं है। उनका पति कुछ माह पहले प्रदेश मजदूरी करने गया था वही मृत्यु हो गई है। वहीं, गांव के समाजसेवी ज्ञाननाथ महतो ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह से मिलकर हर संभव मदद कराने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी