बाबा बैद्यनाथ की धरती पर होगी हनुमान की कथा

जागरण संवाददाता, देवघर : लीला मंदिर के समीप सेवा फाउंडेशन द्वारा कबिलासपुर में संचालित ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:06 PM (IST)
बाबा बैद्यनाथ की धरती पर होगी हनुमान की कथा
बाबा बैद्यनाथ की धरती पर होगी हनुमान की कथा

जागरण संवाददाता, देवघर : लीला मंदिर के समीप सेवा फाउंडेशन द्वारा कबिलासपुर में संचालित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र में 2-6 फरवरी के बीच भव्य हनुमान कथा होगी। यहां प्रसिद्ध रामकथा वाचक विजय कौशल जी महाराज श्री हनुमानजी की कथा सुनाएंगे। आयोजकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कथा में गांव से लेकर शहर के लोगों को जोड़ने के लिए आयोजन समिति की ओर से लगातार प्रयास शुरू कर दिया गया है।

हनुमान कथा के संबंध में जानकारी देते हुए उद्योगपति प्रदीप बाजला ने बताया कि तैयारी को लेकर कुल 32 विभाग बनाए गए हैं। सभी विभाग की कमान अलग-अलग कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। बताया कि बाबा बैद्यनाथ की धरती पर पहली बार हनुमानजी की कथा हो रही है। संजय मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण बच्चों को लगातार 6 साल से निश्शुल्क शिक्षा हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र द्वारा दी जाती है। हनुमान कथा के दौरान इन बच्चों के लिए एक विशेष सत्र होगा। बच्चों को चित्रांकन प्रतियोगिता के माध्यम से हनुमान की विशिष्ट गुणों से परिचित कराने का प्रयास किया जाएगा। युवाओं को सेवा व संकल्प के साकार स्वरूप हनुमान से जोड़ने के लिए विशेष रूपरेखा बनायी जा रही है। हनुमान कथा के दौरान पर्यावरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, गौ संवर्धन सहित अन्य विषयों का विशेष रूप से स्थान दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चिकित्सा केंद्र द्वारा निश्शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर संजयानंद झा, डॉ. संजय, कन्हैया झा, विपिन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी