किसी को नहीं दें अपने बैंक खाते की जानकारी

देवघर: इलाहाबाद बैंक सत्संग चौक शाखा की ओर से मंगलवार को सतर्कता व वित्तीय जागरूकता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:13 AM (IST)
किसी को नहीं दें अपने बैंक खाते की जानकारी
किसी को नहीं दें अपने बैंक खाते की जानकारी

देवघर: इलाहाबाद बैंक सत्संग चौक शाखा की ओर से मंगलवार को सतर्कता व वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत कोरियासा गांव में साइबर अपराध को ले जागरूकता अभियान चलाया गया। बैंक की शाखा प्रबंधक कुमारी प्रीति ने लोगों को बताया कि आज के दौर में जब सभी चीजें तकनीक आधारित हो गई है तो जागरूक रहकर ही इस प्रकार के अपराध से बचा जा सकता है। कहा कि बैंक कभी भी अपने ग्राहक से उसके खाते या एटीएम की जानकारी फोन के माध्यम से नहीं मांगती है। अगर कोई फोन कॉल पर आपसे एटीएम पिन, सीभीभी या ओटीपी मांगे तो इसे कदापि ना साझा करें। इसके अलावा लोगों को विभिन्न डिपोजिट योजनाएं, पीएमजेएसवाई, पीपीएफ व लोन आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर बैंक कर्मी विजय कुमार व कोरियासा के बीसी भास्कर कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी