दो मामलों में साइबर अपराधियों ने उड़ाए 82 हजार

शनिवार को भी अवैध निकासी को लेकर साइबर थाने में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 05:47 PM (IST)
दो मामलों में साइबर अपराधियों ने उड़ाए 82 हजार
दो मामलों में साइबर अपराधियों ने उड़ाए 82 हजार

देवघर : लगातार साइबर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई के बावजूद लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाए जाने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी अवैध निकासी को लेकर साइबर थाने में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक महिला ने नाम न छापने की बात कही और बताया कि 11 जून को एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया। बताचीत के क्रम में उसने एटीएम से संबंधित सभी जानकारी देने को कहा। जिसे शेयर कर दिया। इसके बाद महिला के खाते से कई बार में 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

वहीं, दूसरा मामला बंपास टाउन मोहल्ला निवासी हलधर प्रसाद सिंह ने दर्ज कराया है। इसमें पीड़ित का कहना है कि ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में उनका अकाउंट है। इसी अकाउंट से एक निजी फाइनेंस कंपनी की ओर से 2499 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।

chat bot
आपका साथी