साइबर अपराधियों ने उड़ाए 2 लाख 22 हजार रुपये

साइबर अपराधियों ने उड़ाए 2 लाख 22 हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:28 AM (IST)
साइबर अपराधियों ने उड़ाए 2 लाख 22 हजार रुपये
साइबर अपराधियों ने उड़ाए 2 लाख 22 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, देवघर : साइबर अपराधियों विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों को झांसे में लेकर 2 लाख 22 हजार तीन सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ितों की ओर से साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। जमुई जिले के सोनो असरहुआ निवासी प्रेम यादव का खाता गुजरात के वापी बलसाड़ स्थित एक बैंक में है। उसी बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 37, 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली। वहीं शहर के चांदनी चौक निवासी जयंत नारायण मिश्रा के खाते से 16 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई है। बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया। बैंक अधिकारी के रूप में अपना परिचय देते हुए कार्ड अपडेट करने की बात कहते हुए उनसे ओटीपी, एटीएम का नंबर प्राप्त कर खाते से 16 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

इधर बांका जिले सादपुर लहौरिया निवासी सुनील कुमार सिंह को घर पहुंचने के नाम पर 15500 रुपये नकद सहित एटीएम से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। उसका कहना है कि वह आंध्र प्रदेश में बीएससीपीएल इंफ्रास्ट्रेचर प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। बुधवार को वह अर्नाकूलम पटना ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पहुंचा। प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने के बाद एक अज्ञात युवक वहां खड़ा था। अपना परिचय फिल्ड ऑफिसर के रूप में देते हुए युवक ने उससे जाने के संबंध में पूछा। दुमका जाने की बात बताने पर उसने कहा कि उसके चचेरे भाई की गाड़ी से दुमका जाएंगे। साथ में एसडीओ भी जाएंगे। रास्ते में उससे जबरन 15500 रुपये नकद, मोबाइल और एटीएम ले लिया। साथ ही धमकी देते हुए एटीएम का गुप्त कोड भी ले लिया। पिन नंबर लेने के बाद उनके अकाउंट से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी