सारठ ने भिठरा को 36 रन से हराकर जीता टूर्नामेंट

जवाबी पाली खेलने उतरी भिठरा की टीम शिवम व संजय की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी।

By Edited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 04:27 PM (IST)
सारठ ने भिठरा को 36 रन से हराकर जीता टूर्नामेंट
सारठ ने भिठरा को 36 रन से हराकर जीता टूर्नामेंट

करौ (देवघर): प्रखंड के सिरियां मैदान मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को सारठ व भिठरा टीम के बीच खेला गया। इसमे सारठ ने भिठरा को 36 रन से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारठ ने निर्धारित 10 ओवर में 78 रन बनाए।

टीम की ओर से शिवम ने 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 34 एवं महेन्द्र ने 16 रन की पाली खेली। वही जवाबी पाली खेलने उतरी भिठरा की टीम शिवम व संजय की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नही सकी। पूरी टीम 7 ओवर में मात्र 42 रन ही सिमट गई। शिवम व संजय ने दो-दो विकेट चटकाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिवम को मैन ऑफ दी मैच एवं हाबिल को मैन ऑफ दी सीरीज घोषित किया गया।

विजेता को ग्यारह हजार व उपविजेता टीम पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार समाजसेवी इन्द्रमणि ¨सह ने दिया। निर्णायक की भूमिका देवाशीष चौधरी व पल्लव चौधरी ने निभाई। टूर्नामेंट समाजसेवी गंगा नारायण ¨सह के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मौके पर रुद्र प्रताप शाही, राजीव ¨सह, शांति निकेतन विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र प्रसाद चौधरी, आयोजन समिति अध्यक्ष अमित चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी