सूची तैयार करने में कोताही बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए प्राथमिकता सूची

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:55 PM (IST)
सूची तैयार करने में कोताही बर्दाश्त नहीं
सूची तैयार करने में कोताही बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर) : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए प्राथमिकता सूची तैयार करने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई।

बीडीओ ने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड के सभी 21 पंचायतों की सूची पंचायत सेवकों को सौंप दी गई है। बीडीओ ने कहा कि अत्यंत निर्धन और जिनकी स्थिति दयनीय है अथवा बेसहारा, वृद्ध, निश्शक्त, विधवा, परित्यक्त व्यक्ति या परिवार अथवा वह व्यक्ति या परिवार जो आर्थिक रूप से दुर्बल हो और अपना एवं अपने परिवार के लिए दो समय के भोजन की समुचित व्यवस्था करने में अक्षम हो। ऐसे लोगों को ही इस योजना के तहत आच्छादित किया जाना है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मधुपुर प्रखंड में 11137 सदस्यों का आवेदन ऑनलाइन हो चुका है, जबकि जिला से 6162 का लक्ष्य प्राप्त हुआ। बताया कि एक से 10 अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों की पात्रता की जांच होगी। 11 से 15 अक्टूबर तक प्राथमिकता सूची का प्रारूप का प्रकाशन, 15 से 21 अक्टूबर तक आपत्ति देने व 21 से 31 अक्टूबर तक आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा, जबकि एक से 10 नवंबर तक प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मौके पर सुशील कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, मकबूल अंसारी, मतीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी