अलग-अलग दुर्घटना में पुलिस जवान सहित दो घायल

जासं देवघर रविवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में एक पुलिस जवान सहित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:06 PM (IST)
अलग-अलग दुर्घटना में पुलिस जवान सहित दो घायल
अलग-अलग दुर्घटना में पुलिस जवान सहित दो घायल

जासं, देवघर : रविवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में एक पुलिस जवान सहित दो लोग घायल हो गए।

घायलों में एक नाबालिक शिवगंगा के समीप का रहने वाला है। जबकि एक सारठ थाना का पुलिस जवान बताया जाता है। घायल पुलिस जवान श्यामलाल टुडू व शिवगंगा के समीप रहनेवाले 12 वर्षीय रौनक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल पुलिस जवान श्यामलाल टुडू दुमका से बाइक पर सवार होकर सारठ आ रहे थे कि पालोजोरी के पास अचानक गिर जाने के कारण घायल व बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें पालोजोरी पुलिस व अन्य लोगों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया गया। प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसी मोहल्ला के खादी बोर्ड कार्यालय के समीप घटी। ट्यूशन पढ़ने जा रहे साइकिल सवार युवक रौनक को एक अज्ञात ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से धक्का मार दिए जाने के कारण घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। फिलहाल नाबालिग की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है। इस संबंध में मामले की सूचना सदर अस्पताल प्रबंधन ने बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी