किसान के बेटे ने हासिल की आईआईटी में सफलता

फोटो : 23 बोकारो 11 में। संवाद सहयोगी, तालगड़िया : चास प्रखंड के चंदाहा निवासी शुकुर मोहम्मद अंसारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:02 AM (IST)
किसान के बेटे ने हासिल की आईआईटी में सफलता
किसान के बेटे ने हासिल की आईआईटी में सफलता

फोटो : 23 बोकारो 11 में।

संवाद सहयोगी, तालगड़िया : चास प्रखंड के चंदाहा निवासी शुकुर मोहम्मद अंसारी के पुत्र दानिश अंसारी ने आईआईटी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किसान का बेटा दानिश ने अपने लगन और परिश्रम की बदौलत आईआइटी 2526 रैंक हासिल कर क्षेत्र के लिए मिसाल बन गए हैं।

गरीबी में भी हौसला बुलंद रखने वाले दानिश आईएएस बनना चाहता है। दानिश ने बिजुलिया स्थित हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 82 फीसद अंक के साथ पास किया। इस सफलता पर बिजुलिया स्थित साइन इंडिया एजुकेशन संस्था की ओर से दानिश को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक मो. आलम ने कहा कि परिश्रम करने वाले को सफलता जरूर मिलती है। मौके पर समाजसेवी संजीव ¨सह, राहुल कुमार, बैद्यनाथ चटर्जी, हसीना परवेज आदि थे।

chat bot
आपका साथी