डायरिया की रोकथाम को बनी टीम

सारवां (देवघर) : सीएचसी सारवां में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 08:42 PM (IST)
डायरिया की रोकथाम को बनी टीम
डायरिया की रोकथाम को बनी टीम

सारवां (देवघर) : सीएचसी सारवां में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चे को दो जुलाई से 17 जुलाई तक ओआरएस एवं ¨जक की गोली वितरित की जाएगी। ताकि बच्चों को होने वाली बीमारी से बचाया जा सके।

मौके पर डॉ. विजय कुमार ने डायरिया की पहचान एवं उसके रोकथाम की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी को डायरिया हो गया है तो उसे ओआरएस का घोल दें एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं। किसी भी हालत में नीम हकीम के चक्कर में न पड़े। डायरिया को नियंत्रण को लेकर टीम का गठन किया गया है, जो सूचना मिलते ही संबंधित गांव में निश्शुल्क जांच व इलाज करेगी। फार्मासिस्ट संजीव कुमार, बीके राम, मनोज पांडेय, कामदेव दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी