योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

देवघर : पतंजलि योगपीठ हरिद्धार के निर्देशानुसार युवा भारत संगठन देवघर के तत्वावधान में रविवार को जिल

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 09:59 PM (IST)
योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

देवघर : पतंजलि योगपीठ हरिद्धार के निर्देशानुसार युवा भारत संगठन देवघर के तत्वावधान में रविवार को जिला प्रभारी सह प्रांतीय सदस्य अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में बमरसिया स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रांतीय सदस्य आरती बहन, सचिव अशोक कुमार व योग शिक्षक शंभु वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर प्रांतीय सदस्य श्री त्यागी ने बताया कि यह शिविर 19 से 15 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक योग शिक्षक को तैयार कर सभी जगहों पर योग शिविर लगाना है। सचिव अशोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद ट्रेंड प्रतिभागी को सह योग शिक्षक का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में आनंदी वर्णवाल, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, बिरेन्द्र दास, दर्शन कुमार, सचिन कुमार, बासुदेव कुमार, छोटेलाल यादव, अजीत, भवेश, विकास, प्रशांत, प्रियंका, रेणु, रामजी, योगेन्द्र सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी