स्काउट ने दिया स्वच्छता का संदेश

देवघर : आर मित्रा प्लस टू विद्यालय के स्काउट के छात्रों ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते हुए लोगो

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:03 PM (IST)
स्काउट ने दिया स्वच्छता का संदेश

देवघर : आर मित्रा प्लस टू विद्यालय के स्काउट के छात्रों ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने टावर चौक स्थिति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के आसपास सफाई की। छात्रों का कहना था कि महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास गंदगी के साथ-साथ अवांछित वस्तुएं भी बिखरी पड़ी थी, इस पर शहरवासियों व अन्य लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। अभियान का नेतृत्व कर रहे स्काउट मास्टर श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि सफाई बहुत महत्वपूर्ण है, स्वस्थ रहने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास समुचित साफ-सफाई रखे।

इस मौके पर स्काउट लीडर रवि कुमार सिंह व आशीष राज ओझा के अलावा ऋतिक सिंह, अजीत झा, अभिषेक मुकुंद, सूरज चौधरी, राज पांडेय, मनीष कुमार, विष्णु गुप्ता, अंकित झा, अंकित कुमार, रोशन, मुन्ना राम, मनीष ठाकुर, मुकेश कुमार, संजय कुमार व विशो कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी