संघ ने लिया हड़ताल के समर्थन का निर्णय

देवघर : झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा देवघर के सामान्य परिषद की बैठक मंगलवार

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:57 PM (IST)
संघ ने लिया हड़ताल के समर्थन का निर्णय

देवघर : झारखंड चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा देवघर के सामान्य परिषद की बैठक मंगलवार को हुई। इन्द्रासन देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 27 सितंबर को कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को समर्थन का निर्णय लिया गया।

इन्द्रासन देवी ने कहा कि इस हड़ताल से माध्यम से सभी अनुबंध, अस्थायी व आंगनबाड़ी सेविका की सेवा स्थायी करने, राष्ट्रीय पेंशन योजना को रद करते हुए सभी कर्मी को पेंशन देने, कारपोरेट घरानों के पक्ष में श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने, छठा वेतन पुनरीक्षण के शेष बचे हुए लाभों को अविलंब देने, सातवें वेतन पुनरीक्षण के लाभों को अविलंब लागू करने तथा असंगठित मजदूरों को न्यूनतम दस हजार वेतन देने की मांग की जाएगी। बैठक में जिला मंत्री अरुणानंद झा, मृत्युंजय पांडेय, विजय सिंह, मुन्ना राय, सरिता सिंह, नारायण दास, शर्मिला कुमारी, अनिता, रश्मि, मीना झा, रईसा खातून, शिरोमणि महतो, पंचम दास व शुकदेव यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी