पथरौल बनेगा प्रखंड, पंसस ने लगाई मुहर

करौं (देवघर) : प्रखंड परिसर स्थित कृषि सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख कुसु

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 05:36 PM (IST)
पथरौल बनेगा प्रखंड, पंसस ने लगाई मुहर

करौं (देवघर) : प्रखंड परिसर स्थित कृषि सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख कुसुम देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रमुख ने कहा कि विकास योजनाओं को सौ फीसदी क्रियान्वित करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। पदाधिकारी से लेकर आम जनता अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही तरीके से करें। बैठक में सर्वसम्मति से पथरौल को प्रखंड बनाने के लिए सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। हालांकि पिछले साल सदस्यों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया था। प्रस्तावित प्रखंड में पथरौल, बारा, कसैया, बघनाडीह पंचायत को शामिल किया जाएगा। उप प्रमुख नित्यानंद यादव ने कहा कि पथरौल के प्रखंड बनने से इसका समुचित तरीके से विकास हो सकेगा। वहीं सिद्धपीठ पथरौल काली मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर लाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम आधा गुजर चुका है। मगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अब तक नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य समिति की बैठक नहीं होने के कारण पाउडर की खरीदारी नहीं की जा सकी है। सदस्यों ने जुलाई माह का चावल वितरण नहीं होने का मामला उठाया। एमओ रमतुल्लाह ने बताया कि चावल का उठाव नहीं होने के कारण वितरण नहीं किया जा सका है। बैठक के दौरान सदस्यों ने दस लाख रुपये की योजनाओं के क्रियान्वयन को स्वीकृति दी। बीडीओ ने मनरेगा की नई योजनाओं का प्रस्ताव सदस्यों से मांगा। बैठक के बाद सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अबुल कलाम के आत्मा के शांति की कामना की। मौके पर कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, सहायक अभियंता नित्यानंद सिंह, कनीय अभियंता शिवशंकर महरा, अनिल झा, संजय सिंह, पंसस सीता देवी, महेश्वर पांडेय, राबड़ी देवी, मुनकी देवी, मोबिन अंसारी, मुखिया मनोहर महरा, हिना बीवी, डॉ. आशा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी