शिक्षक प्रोन्नति पुराने नियमावली से हो वरना आंदोलन : महतो

कुंडहित : स्थानीय विकास भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्र

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 01:06 AM (IST)
शिक्षक प्रोन्नति पुराने नियमावली से हो वरना आंदोलन : महतो

कुंडहित : स्थानीय विकास भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव माधवचन्द्र महतो उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति पुराने नियमावली के आधार पर ही होगा। इसके लिये सरकार से वार्ता भी हुई है। कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को नयी नियमावली में संशोधन करने के लिये पत्र लिखा गया। अगर संशोधन नहीं किया गया तो संघ इसके विरोध में आंदोलन करेगी। शिक्षकों ने कहा विद्यालय का समय सुबह आठ से दो बजे कर दिए जाने पर अभिभावकों से शिक्षकों को बात सुनना पड़ता है। अभिभावकों का कहना है एक तो विद्यालय में शिक्षक नही है उपर से बच्चो को टयूशन आदि अन्य कार्य संपादन करने में बाधा होती है। सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्यालय में बच्चों के भूखे प्यासे रहने पर भी अभिभावकों में आक्रोश है। संघ के सदस्यों ने विद्यालय अवधि परिवर्तन कर सुबह सात से एक बजे तक करने की मांग की। साथ ही एमडीएम मे अंडा के नाम पर आवंटित राशि को कम बताया। कहा कि इससे बेहतर होगा कि सरकार विद्यालय में बच्चों के अनुपात पर अंडा ही उपलब्ध करा दें। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी