जागरूक ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

सोनारायठाढ़ी (देवघर) : प्रखंड परिसर में मंगलवार को विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इ

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 01:14 AM (IST)
जागरूक ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

सोनारायठाढ़ी (देवघर) : प्रखंड परिसर में मंगलवार को विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निदान और उन्हें भागदौड़ से बचाने के मकसद से शिविर का आयोजन किया गया है। विभिन्न विभागों में लगे स्टालों में अपना आवेदन दें ताकि समस्याओं को निष्पादन हो सके। कहा कि जरूरतमंदों को बीपीएल का लाभ नहीं मिल पाता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के पहले जागरूक होना होगा। सोनारायठाढ़ी विद्यालय को शीघ्र ही प्लस टू का दर्जा दिया जाएगा। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शीघ्र आधारशिला रखी जाएगी।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि शिविर में दो करोड़ रुपये की परिसंपत्ति वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग 4.88 लाख, कृषि विभाग 5.95 लाख, केसीसी व अन्य ऋण के रूप में 1.30 करोड़ की राशि वितरित की गई। निश्शक्त छात्रों के बीच सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। भू-संरक्षण विभाग की ओर से दो किसानों को ट्रैक्टर दिया गया। मंच संचालन अमरेंद्रनाथ तिवारी ने किया। मौके पर बीडीओ जहुर आलम, बीईईओ गिरिजानंद मिश्र, बीपीओ रोशन सिंह, जिप सदस्य द्रौपदी देवी, उपप्रमुख अनिल राय, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, बीटीएम सुनील कुमार भारती, कल्याण पदाधिकारी विनोद दास, बीसीओ अशोक कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी