चुनाव से पूर्व चलाया जाएगा संयुक्त अभियान

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अंधरीगादर में झारखंड व बिहार पुलिस की संयुक्त बैठक मंगलवार

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:03 AM (IST)
चुनाव से पूर्व चलाया जाएगा संयुक्त अभियान

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अंधरीगादर में झारखंड व बिहार पुलिस की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती बिहार के पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग करने को कहा गया। अपराध नियंत्रण, सूचनाओं के अदान-प्रदान, वाहन चेकिंग, वारंटी की गिरफ्तारी, एहतियातन जो भी किया जा सकता है किया जाए। बैठक में सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई और चंद्रमनडीह, बाका जिला के चानन और जयपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा देवघर जिला के डीएसपी और जसीडीह, मोहनपुर और देवीपुर थाना प्रभारी ने भाग लिया। इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिस ने शातिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से एलआरपी, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी व सूचनाओं के अदान-प्रदान पर विचार किया। तय हुआ कि सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर दोनों ओर की पुलिस आपस में सहयोग करेगी। इसके अलावा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान हुआ। अपराधियों पर नियंत्रण की नई रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान एसडीपीओ दीपक कुमार पाडे, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवीन कुमार, झाझा डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता, चंद्रमनडीह थाना के एसएसआइ प्रियव्रत शर्मा, चकाई इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष विजय शर्मा, जसीडीह इंस्पेक्टर राममनोहर शर्मा, थाना प्रभारी संजीव कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार देवीपुर थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी