बिना शेड के बनाया जा रहा एमडीएम

पालोजोरी (देवघर) : तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद सरकारी विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधर रही है। बा

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:33 AM (IST)
बिना शेड के बनाया जा रहा एमडीएम

पालोजोरी (देवघर) : तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद सरकारी विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधर रही है। बांधडीह पंचायत के माधोपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में किचन शेड नहीं रहने से बच्चों का एमडीएम खुले आसमान में बनाया जा रहा है। रसोइया पाकलू हांसदा ने बताया कि कुछ माह पूर्व बांस के ऊपर पुआल डालकर छावनी बनाया गया था, जो अब जर्जर हो गया है। मौसम साफ रहने से समस्या नहीं होती, लेकिन बारिश और गर्मी में काफी परेशानी होती है। खुले में एमडीएम बनने से जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है। सचिव गोविंद मंडल ने बताया कि शेड निर्माण के लिए कई बार विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है। हालांकि विभाग जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन देती रहती है। बीईईओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि राशि के अभाव में शेड का निर्माण नहीं कराया जा सका है। शीघ्र ही इसका निर्माण करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी