तीन दिन में जमा करें वितरण रिपोर्ट

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 01:01 AM (IST)
तीन दिन में जमा करें वितरण रिपोर्ट

मधुपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को सेविकाओं की मासिक बैठक हुई। पर्यवेक्षिका मीना सिंह, कविता कुमारी, सिंगो प्रभावती सोरेन व शर्मिला देवी ने रेडी टू ईट फूड वितरण की समीक्षा की। सभी सेविकाओं को पोषाहार वितरण से संबंधित रिपोर्ट तीन दिन मे जमा करने व निश्शक्तों के आर्थिक सर्वेक्षण का निर्देश दिया। लाडली योजना के लिए दिया गया लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 400 बच्चियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य दिया गया है। 70 बच्चियों का नाम स्वीकृति के लिए जिला भेजा गया है। 150 बच्चियों का प्रस्ताव विधानसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के पहले भेजना है। आंगनबाड़ी भवन और किशोरियों को एक माह में चार-पांच आयरन की गोली वितरण की रिपोर्ट देने को कहा गया। छह सितंबर को बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण सप्ताह दिवस मनाया जाएगा। एक से सात सितंबर अपने-अपने केंद्र में पोषण सप्ताह मनाने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया। इस दौरान गर्भवती व धात्रृ माताओं को वितरण किए गए 'उपमा' खाने के बाद उल्टी होने की शिकायत कई सेविकाओं ने की। जानकारी के अनुसार प्रखंड के 243 केंद्रों में गर्भवती महिला की संख्या 3205 व धातृ माता की संख्या 3683 है। छह माह से एक वर्ष तक के लड़कों की संख्या 1925 व लड़कियों की संख्या 1899 है। एक साल से तीन साल उम्र के लड़कों की संख्या 3800 व लड़कियों की संख्या 3781 है।

chat bot
आपका साथी