साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट में 205 छात्र हुए शामिल

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 01:01 AM (IST)
साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट में 205 छात्र हुए शामिल

देवघर : टेक्नोविजन सुपर-30 आइआइटी एकेडमी की ओर से मंगलवार को साइंस प्रोफिसियंसी टेस्ट का आयोजन किया गया।

संत माइकल एंग्लो विद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में संताल परगना के 205 परीक्षार्थी शामिल हुए। संस्थान के फैकल्टी हेड डीके सिंह ने कहा कि 21 अप्रैल का परिणाम प्रकाशित किया जाएगा तथा परिणाम के आधार पर 30-30 छात्रों का चयन किया जाएगा। इन्हें मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। इसके अलावा मेरिट के आधार पर 120 छात्रों का चयन होगा जिन्हें न्यूनतम शुल्क पर तैयारी कराई जाएगी। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन में विद्यालय के निदेश जेसी राज के अलावा प्रीति मिश्रा, पायल सिंह व अभय सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी