चतरा में TSPC के पूर्व सबजोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या Chatra News

टीएसपीसी के पूर्व सबजोनल कमांडर सिकंदर गंझू उर्फ लोहा सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना दोपहर 1230 बजे की है। हत्या उसके पैतृक गांव कुटिल में की गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 02:00 PM (IST)
चतरा में TSPC के पूर्व सबजोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या Chatra News
चतरा में TSPC के पूर्व सबजोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या Chatra News

चतरा, जेएनएन। कुंदा थाना क्षेत्र के कुटिल गांव में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने मदगडा पंचायत की मुखिया पति टीएसपीसी के पूर्व सबजोनल कमांडर सिकंदर  गंझू उर्फ लोहा सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना दोपहर 12:30 बजे की है। हत्या उसके पैतृक गांव कुटिल में की गई है। पंचायत की मुखिया इमिलदा देवी का वह पति था। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन रोते बिलखते नजर आ रहे है। घटना की सूचना मिलते ही कुंदा पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। सिकंदर गंझू पहले भाकपा माओवादी संगठन में एरिया कमांडर रहा था। बाद में वह संगठन छोड़कर टीएसपीसी में शामिल हो गया था। टीएसपीसी में वह सबजोनल कमांडर के पद पर रहे। गत पंचायत चुनाव से पूर्व टीएसपीसी छोड़कर सामान्य जीवन जी रहा था।

chat bot
आपका साथी