क्रशर पर लूटपाट करने वाले तीन तीन गिरफ्तार, दो फरार

क्रेशर लूटकांड गिरोह का उद्भेदन तीन गिरफ्तार दो फरार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 06:08 PM (IST)
क्रशर पर लूटपाट करने वाले तीन तीन गिरफ्तार, दो फरार
क्रशर पर लूटपाट करने वाले तीन तीन गिरफ्तार, दो फरार

क्रशर पर लूटपाट करने वाले तीन तीन गिरफ्तार, दो फरार

लीड-----------

लूट का 12 हजार व तीन मोबाइल जब्त, दहशत फैलाने के उद्देश्य से की थी फायरिंग

संवाद सहयोगी, चतरा : जिला पुलिस ने.चार दिनों के भीतर जयशंकर स्टोन क्रशर लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने क्षेत्र में दहशत फैलान के उद्देश्य से क्रशर पर लूटपाट व फायरिंग की थी। उनके पास से पुलिस ने लूट के 12 हजार नकद व तीन मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के काशीकेवाल गांव निवासी बाढो पासवान का पुत्र संजीत पासवान, बिहार के गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव निवासी अनुज पासवान का पुत्र शशि प्रकाश पासवान उर्फ धनु पासवान तथा डोभी के मंजरी गांव निवासी वकील शर्मा का पुत्र बिट्टू शर्मा उफ्र अविनाश कुमार का नाम शामिल है। उक्त लूटकांड का खुलासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालक्ष कक्ष में की। एसडीपीओ ने बताया कि 30 जून की सुबह साढ़े दस बजे हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा स्थित जयशंकर स्टोन क्रशर के कार्यालय पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार के बल पर 12 हजार की लूट तथा क्रशर पर हवाई फायरिंग की थी। इस बाबत हंटरगंज थाना में मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कांड का उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था। अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में जानकारी मिली कि कुख्यात अपराधी मनोज पासवान अपने गिरोह के अन्य अपराधकर्मियों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया है। छापेमारी दल ने उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अपराधकर्मी बिट़्टृ शर्मा को गिरफ्तार किया। जिससे कड़ाई से पूछताछ के बाद एक-एक कर तीन अपराधियों को धर दबोचा। एसडीपीओ ने बताया कि बिट्टू के पास से पुलिस ने लूट की राशि 12000 हजार बरामद किए है। जबकि दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि बिट्टू और संजीत का अपराधिक इतिहास रहा है। बिट्टू के खिलाफ शेरघाटी व हंटरगंज में तथा संजीत पासवान के खिलाफ हंटरगंज थाना में मामला दर्ज है। दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके है।

chat bot
आपका साथी