प्रखंडों में गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया झंडारोहण

जाटी चतरा कोरोना संक्रमण के बावजूद गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण को लेकर पूरे क्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:29 PM (IST)
प्रखंडों में गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया झंडारोहण
प्रखंडों में गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया झंडारोहण

जाटी, चतरा : कोरोना संक्रमण के बावजूद गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ क्लब व सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए झंडारोहण किया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गणेश रजक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित कुमार जयसवाल, प्लस टू गंगा स्मारक उवि में प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, राजकीयकृत मध्य विद्यालय में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक देवचरण दांगी, सार्वजनिक नव युवक विकास संघ में संघ के अध्यक्ष बबलू कुमार साव, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन नीतू कुमारी व पंचायत सचिवालय में संबंधित पंचायत सचिव द्वारा झंडारोहण किया गया।

प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पंचायत सचिवालयों तथा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुरली यादव, वन कार्यालय में वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुणोदय कुमार, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन, थाना परिसर में थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पूर्व विधायक आवास पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, सभी पंचायतों के सचिवालय में संबंधित पंचायतों के मुखिया ने झंडारोहण किया।

कान्हाचट्टी ब्लॉक आफिस में प्रमुख रुणा देवी, कन्हाचट्टी अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डा. आदित्य शेखर ,राजपुर थाना में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, तहसील कचहरी में सीआई अभय रंजन के अलावा बीके प्लस टू उवि में पवन कुमार एवं रामनगर उच्च विद्यालय में सुजीत कुमार, एसबीआइ बैंक में अनिल अनुग्रह टोपा ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रमोद तिवारी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

इटखोरी में सेवानिवृत्त आइजी दीपक वर्मा ने यहां के साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सशस्त्र बल की सलामी के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं गांधी स्मारक में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, झंडा चौक में सीओ राम विनय शर्मा, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश प्रसाद, थाना परिसर में थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, भद्रकाली महाविद्यालय में प्राचार्य डा. दुलार हजाम, भद्रकाली इंटर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य रियाजुद्दीन अंसारी ने झंडारोहरण किया।

हंटरगंज प्रखंड कार्यालय प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जया शंखी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने ध्वजारोहण किया।

पत्थलगडा प्रखंड परिसर में बीडीओ मोनी कुमारी, थाना प्रभारी रोहित साव, प्लस टू जनता उवि में प्रधानाध्यापक श्रवन कुमार, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन रूमा कुमारी,डीएसडी कॉलेज पत्थलगडा में अध्यक्ष रामसेवक दांगी, पत्थलगड़ा कॉलेज पत्थलगडा में समाजसेवी रामचंद्र दांगी वाह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत सचिव के द्वारा तिरंगे को शान से लहरा कर सलामी दी।

कोयलांचल में शान से फहरा तिरंगा

संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा) : प्रखंड के कोयलांचल क्षेत्र में शान से तिरंगा फहराया गया। हजारों लोगों ने झंडे को सलामी दी तथा राष्ट्रीय गान गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रंथु महतो, एसडीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षु डीएसपी डी राम, थाना में इंस्पेक्टर बिजय कुमार सिंह तथा शहीद राजेश दास स्मारक में विधायक किशुन दास झंडोत्तोलन किया। वहीं एनटीपीसी परियोजना प्रमुख जीजीएम तजेंद्र गुप्ता, आम्रपाली जीएम कार्यालय में जीएम वी के शुक्ला, मगध जीएम कार्यालय मे जीएम के के सिन्हा, पीओ आफिस मे पीओ नृपेंद्र नाथ, आम्रपाली पीओ कार्यालय मे पीएन यादव,वन कार्यालय मे रेजर मुक्ति प्रकाश पन्ना, अस्पताल में डा कृष्ण कुमार,भेल कंपनी मे निदेशक नवीन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।वही प्रस्तावित मिश्रोल प्रखंड के बाजार टांड स्थित संयोजक बनवारी साहु ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उतरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी व गणमान्य लोगो ने ध्वज को सलामी दी।

chat bot
आपका साथी