कोरोना के नियमों का सख्ती से कराएं पालन

संवाद सहयोगी चतरा पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:56 PM (IST)
कोरोना के नियमों का सख्ती से कराएं पालन
कोरोना के नियमों का सख्ती से कराएं पालन

संवाद सहयोगी, चतरा : पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि कोविड-19 को लेकर धारा 144 लागू है। उन्होंने एक साथ चार से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर सीधे कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना समेत अन्य सुसंगत कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि कंटेंमेंट जोन के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो, इसका पूरा ध्यान रखे। इसके अलावा कंटेंमेंट जोन में सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक शनिवार को डीसी आफिस स्थित कांफ्रेंस हाल में मासिक अपराध की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसके अलावा एसपी ने पोस्ते की खेती उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने पर बल दिया। कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लें। एसपी ने थानावार अनुसंधान मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित पड़े कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने पर बल दिया। इसके अलावा मास्क चेकिग अभियान में तेजी लाने का बल दिया। उन्होंने लंबे समय से फरार वारंटियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय केदारनाथ राम, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सिमरिया एसडीपीओ, टंडवा एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक व सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी