उपाधीक्षक ने परिवार नियोजन को ले एएनएम साथ की बैठक

परिवार नियोजन को ले बैठक फोटो- संवाद सहयोगी चतरा सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को एएनएम की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हरिद्वार सिंह ने की। मौके पर परिवार नियोजन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. राहुल कंसल्टेंट गुंजन खंखोल डॉ. पंकज कुमार डीपीएम अनिल बारला अस्पताल प्रबंधक मुर्शीद आलम आशीष कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित एएनएम को परिवार नियोजन के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा बंध्याकरण नसबंदी कॉपर-टी प्रेगनेंसी कीट आईयूसीडी आदि के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:18 AM (IST)
उपाधीक्षक ने परिवार नियोजन को ले एएनएम साथ की बैठक
उपाधीक्षक ने परिवार नियोजन को ले एएनएम साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, चतरा : सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को एएनएम की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हरिद्वार सिंह ने की। मौके पर परिवार नियोजन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. राहुल, कंसल्टेंट गुंजन खंखोल, डॉ. पंकज कुमार, डीपीएम अनिल बारला, अस्पताल प्रबंधक मुर्शीद आलम, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित एएनएम को परिवार नियोजन के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा बंध्याकरण, नसबंदी, कॉपर-टी, प्रेगनेंसी कीट, आईयूसीडी आदि के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी