अनाज उठाव नहीं करने वालों का कार्ड होगा निरस्त

सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जन वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक हूई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने की। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को निर्देश देते हुए सीओ ने कहा कि जिन लाभुकों के द्वारा पिछले 20 महीनों से अनाज का उठाव नही किया है, उनका राशन कार्ड निरस्त करे। ताकि सरकार की योजना गरीबों तक पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:27 PM (IST)
अनाज उठाव नहीं करने वालों का कार्ड होगा निरस्त
अनाज उठाव नहीं करने वालों का कार्ड होगा निरस्त

चतरा : सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जन वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी ने की। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को निर्देश देते हुए सीओ ने कहा कि जिन लाभुकों के द्वारा पिछले 20 महीनों से अनाज का उठाव नही किया है, उनका राशन कार्ड निरस्त करे। ताकि सरकार की योजना गरीबों तक पहुंच सके। उन्होंने यह कार्रवाई चिन्हित कर अगले सप्ताह से ही लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी रूप से आधार कार्ड बनाकर गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसका जांच कर गलत तरीके से बनाया गया आधार कार्ड को रद्द करे। इस बाबत डीएसओ के स्तर से संबंधित एमओ को सूची उपलब्ध करा दी गई है। एक सप्ताह में जांच कर आधार रद्द करते हुए इसकी सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावे ससमय राशन का उठाव कर लाभुकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी एमओ, एटीएम, किरोसिन विक्रेता समेत सभी पंचायतों के डीलर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी