सड़क पर है नुकीला पत्थर, चलना जरा संभल कर

गिद्धौर : प्रखंड के जापुट मोड़ से केंदुआ तक सड़क पर नुकीले पत्थर रहने से उस पर लोगों का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 06:43 PM (IST)
सड़क पर है नुकीला पत्थर, चलना जरा संभल कर
सड़क पर है नुकीला पत्थर, चलना जरा संभल कर

गिद्धौर : प्रखंड के जापुट मोड़ से केंदुआ तक सड़क पर नुकीले पत्थर रहने से उस पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार विभाग को आवेदन देकर कार्य प्रारंभ कराने की बात कही है। परंतु सड़क का निर्माण आज तक नहीं कराया गया। छोटे वाहनों के साथ-साथ यात्री वाहनों को भी दिक्कत हो रही है। इस सड़क से पत्थलगड्डा, नावाडीह, पहरा, केंदुआ, असढिया, जापुट, बेलगाडा, किरकिरा सहित अन्य गांव के लोग आवागमन करते हैं। इस पथ से गिद्धौर का सिमरिया अनुमंडल से सीधा संपर्क है। वैसे में सड़क की मरम्मत नहीं कराया जाना काफी ¨चता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को उपायुक्त से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी