भांग टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

संवाद सूत्र कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया मेलाटांड मैदान परिसर में चल रहे सात दिवसीय फुट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:29 PM (IST)
भांग टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
भांग टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, कान्हाचट्टी : प्रखंड के कोल्हैया मेलाटांड मैदान परिसर में चल रहे सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को जोल्डीहा बनाम भांग टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय गान के साथ प्रारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण सिंह के अलावा पूर्व मुखिया बैजनाथ सिंह भोक्ता पंचायत समिति सदस्य इंद्र देव दांगी उपस्थित थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा खिलाड़ी इस खेल को अपने कैरियर के रूप में भी चयन कर सकते हैं। कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से इंसान तंदुरुस्त रहता है। इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित भी किया। फाइनल मुकाबला के पश्चात विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर ट्रॉफी वितरण किया गया। इस मैच के सफल आयोजन में किग्स क्लब कोल्हैया के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। जिसमें पंकज कुमार सिंह, राजू कुमार, पप्पू विश्वकर्मा, साजन कुमार, कमलेश कुमार सिंह आदि का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी