माह में पांच इंदिरा आवास पूर्ण कराने का निर्देश

हंटरगंज : बीडीओ आफताब अहमद ने शुक्रवार केा अपने कार्यालय कक्ष में पंचायत सेवकों के साथ बैठक की। बैठक

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:50 PM (IST)
माह में पांच इंदिरा आवास पूर्ण कराने का निर्देश

हंटरगंज : बीडीओ आफताब अहमद ने शुक्रवार केा अपने कार्यालय कक्ष में पंचायत सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में रोजगार सेवक भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा आवास निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड पर चर्चा हुई। बीडीओ ने पंचायत सेवकों को प्रत्येक माह में प्रत्येक पंचायत को पांच इंदिरा आवास पूर्ण कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डाकघरों में खुले खाता को बैंकों में हस्तांतरित कराने ताकी डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि सीधे लाभुकों के खाते में जा सके। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्राम सभा कराकर पारिवारों की सूची पारित करने का निर्देश दिया। ताकि इनका राशन कार्ड तैयार हो सके। उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही।

chat bot
आपका साथी