अधिकार की मांग को लेकर प्रभावितों ने की बैठक

टंडवा: आम्रपाली कोल परियोजना के प्रभावित गांवों के रैयतों की बैठक रविवार को किशुनपुर के मेधवाटांड़ म

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 09:49 PM (IST)
अधिकार की मांग को लेकर प्रभावितों ने की बैठक

टंडवा: आम्रपाली कोल परियोजना के प्रभावित गांवों के रैयतों की बैठक रविवार को किशुनपुर के मेधवाटांड़ में हुई। जिसकी अध्यक्षता विस्थापित भू-रैयत प्रभावित कोर कमेटी के अध्यक्ष महेश महतो ने की। जबकि संचालन रामलखन साव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट में प्रभावितों के हक व अधिकार को लेकर विचार विमर्श किया गया। अपनी मांगों को लेकर पिछले एक वर्ष से आंदोलित प्रभावितों ने परियोजना के कामकाज ठप कराए बगैर अपना आंदोलन जारी रखने की वचनबद्धता दोहराई । वहीं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र प्रसाद के उस वक्तव्य का सराहना की जिसमें संवैधानिक तरीके से अपनी मांग रखने एवं समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने बैठक में सीसीएल प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारियों मांग का निर्माण लिया। मांगे पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। मौके पर धनेश्वर महतो, शोभन महतो, दशरथ साव, तेजन गंझू, जगदीश महतो, समेत कसियाडीह, पोकला, धरधरा, शिवपुर, सेरनदाग, नयाखाप, खैलहा, वृंदा, मिश्रौल आदि गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी