चौबीस घंटे का होगा महाष्टमी का उपवास

इटखोरी: वासंतिक नवरात्र की महाष्टमी शुक्रवार को है। महाष्टमी का उपवास चौबीस घंटे के होगा। महाष्ट

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:13 PM (IST)
चौबीस घंटे का होगा महाष्टमी का उपवास

इटखोरी: वासंतिक नवरात्र की महाष्टमी शुक्रवार को है। महाष्टमी का उपवास चौबीस घंटे के होगा। महाष्टमी के दिन इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा नहीं होगा। भक्त माता की पूजा अर्चना सिर्फ फूलों से करेंगे। मंदिर के पुजारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को ब्रह्मा मुहुर्त में ही महाष्टमी का आगमन हो रहा है। लिहाजा महाष्टमी का उपवास उसी समय से शुरू हो जाएगा। महाष्टमी का समापन शनिवार की सुबह पांच बजकर ग्यारह मिनट के बाद होगा। ऐसे में महाष्टमी का उपवास रखने वाले भक्तों को पूरे चौबीस घंटे का उपवास रखना होगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाष्टमी के दिन भक्तों के साथ भगवती भी उपवास पर रहती हैं। लिहाजा मां भदकाली मंदिर में प्रसाद के चढ़ावे पर महाष्टमी के दिन पाबंदी रहेगी। शनिवार की सुबह पांच बजकर ग्यारह मिनट के बाद नवरात्र की संधि बली के बाद प्रसाद का चढ़ावा शुरू होगा। शनिवार को ही नवमी का हवन होगा। इसी दिन कलश विसर्जन के साथ नवरात्र के अनुष्ठान का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी