चुनाव की थकान मिटाने इटखोरी पहुंचा जिला प्रशासन

इटखोरी : शांति पूर्ण चुनाव संपन्न होने से उत्साहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी चुनाव की थकान मिट

By Edited By: Publish:Sun, 14 Dec 2014 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Dec 2014 10:20 PM (IST)
चुनाव की थकान मिटाने इटखोरी पहुंचा जिला प्रशासन

इटखोरी : शांति पूर्ण चुनाव संपन्न होने से उत्साहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी चुनाव की थकान मिटाने रविवार को इटखोरी पहुंचे। प्रखंड के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उपायुक्त अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एस के झा के साथ जिले के आला अधिकारियों ने यहां जमकर सैर सपाटा किया। दैनिक जागरण की खबर पर डीसी-एसपी व आला अधिकारियों ने प्रवासी पक्षियों का भी अवलोकन किया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त मयूख, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी दिन के दस बजे सर्व प्रथम मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे। अधिकारियों ने मां भद्रकाली मंदिर के अलावा पंच मुखी हनुमान, सहस्त्र शिव लिंग एवं बौद्ध स्तूप मंदिर में भी जाकर पूजा अर्चना की। यहां के वन विश्रामागार में थोड़ा आराम फरमाने के बाद अधिकारियों का जत्था भद्रकाली महाविद्यालय के पीछे स्थित डकहा तालाब पहुंचे। वहां डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने तालाब में विचरण कर रहे प्रवासी पक्षियों के जल क्रीड़ा का आनंद उठाया। उपायुक्त ने डकहा तालाब के समीप वाच टावर निर्माण का सुझाव दिया। कहा कि वाच टावर रहने से पक्षी प्रेमी लोगों को प्रवासी पक्षियों का नजारा देखने मे सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी