उद्योगों को रसातल में ले जा रही केंद्र सरकार

संवाद सहयोगी कथारा (बेरमो) कॉमर्शियल माइनिग के खिलाफ श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा ने जारंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:07 AM (IST)
उद्योगों को रसातल में ले जा रही केंद्र सरकार
उद्योगों को रसातल में ले जा रही केंद्र सरकार

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : कॉमर्शियल माइनिग के खिलाफ श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा ने जारंगडीह उत्खनन विभाग परिसर में गुरुवार को एसबी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में पिट मीटिग की। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के कारण कोयला जगत के अलावे संपूर्ण उद्योग के मजदूरों की समक्ष समस्या उत्पन्न हो गया है। केंद्र सरकार देश-विदेश के पूंजीपतियों का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। श्रम कानून की धज्जियां उड़ रहा हैं। केंद्र सरकार सिर्फ कोयला जगत को ही नहीं बल्कि अन्य उद्योगों को रसातल में भेजने का कार्य कर रही है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक रामेश्वर साव, आरपी यादव, बीके झा, शशि भूषण ओहदार, रामेश्वर महतो, इंटक से विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद शहादत, रामाधार विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, मोहम्मद निजामुद्दीन, बालगोविद मंडल, अजय रविदास, शकील आलम, अजय साव, वासुदेव मंडल, पुरुषोत्तम महतो, हरिहर मंडल, रंजू कुमार आदि उपस्थित थे।

-------------

नौकरी देने वाली कंपनियों को बेच रही केंद्र सरकार

संस, ललपनिया (बेरमो) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म सामुदायिक भवन में इंकलाब नौजवान सभा की दो दिवसीय जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को शुरु हो गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में कोरोना महामारी को मोदी सरकार अवसर बना कर देश की संपत्ति कल कारखाने, रेल, सीसीएल, भारत पेट्रोलियम, एयर इंडिया, जैसे कंपनी को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रहे हैं। मोदी सरकार ने जनता से किया वाद भूल गए। एक साल में एक करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन केंद्र सरकार उल्टे रोजगार देने वाली कंपनियों को ही बेच रही है। पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए सरकार के पास रोजगार का कोई विजन नहीं रह गया है।इसलिए आज जरूरत है नौजवान संगठित होकर रोजगार के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़े। इंकलाबी नौजवान सभा में सदस्यता अभियान चला कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। बैठक में अमल घोष ने सर्वसम्मति से इंकलाब नौजवान सभा बोकारो जिला कमेटी का गठन किया। जिला कमेटी में संयोजक खेलू महतो , सह संयोजक दुर्गा सिंह, चोवालाल प्रजापति, विशाल कुमार, मनोवर राय, मो असगर राय, परमेश्वर यादव को चुना गया।

chat bot
आपका साथी