फुसरो विद्युत उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता

जागरण संवाददाता बेरमो तेनुघाट विद्युत प्रमंडल के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उपभोक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 01:15 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:50 AM (IST)
फुसरो विद्युत उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता
फुसरो विद्युत उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता

जागरण संवाददाता, बेरमो : तेनुघाट विद्युत प्रमंडल के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फुसरो विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उपकेंद्र में पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। मौजूदा समय उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए का दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। 5 एमवीए का एक और पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जिसके बाद उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 15 एमवीए हो जाएगी। विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ने के साथ ही उसके लोड को भी बढ़ाया जा रहा है। विद्युत उपकेंद्र से फुसरो, अंगवाली, और पिछरी

क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति होती है। अगंवाली क्षेत्र काफी बढ़ा होने की वजह से उपकेंद्र ओवरलोड रहता था। ट्रांसफार्मर लगने के बाद उपभोक्ताओं की बिजली समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। जुलाई माह के अंत तक पावर ट्रांसफार्मर लगा चालू कर दिया जाएगा।

---------------

फाल्ट ढूंढने में बंद नहीं करना पड़ेगा उपकेंद्र

पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने के बाद विद्युत उपकेंद्र में ओवरलोड कि समस्या खत्म होने के साथ ही लोड के हिसाब से अलग-अलग फीडर बनाए जाएंगे। जिसमें फुसरो, पिछरी और अंगवाली अलग-अलग फीडर होगा। तीनों फीडर अलग होने से कहीं भी फाल्ट कि स्थिति में पूरे उपकेंद्र की बिजली बंद करने के बजाए केवल संबंधित फीडर की बिजली बंद की जाएगी। बाकी जगहों की बिजली समान्य रूप से रहेगी। अभी कहीं भी फाल्ट होने पर पूरे उपकेंद्र की बिजली बंद करनी पड़ती है। मिली जानकारी के अनुसार लग रहे नए पावर ट्रांसफार्मर पर फुसरो क्षेत्र की बिजली शिफ्ट की जाएगी।

chat bot
आपका साथी