आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई को धरना

सुरही (बेरमो) : मध्य विद्यालय नावाडीह के शिक्षक शमीम अहमद अंसारी की ओर से विद्यालय की दो छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 09:23 PM (IST)
आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई को धरना
आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई को धरना

सुरही (बेरमो) : मध्य विद्यालय नावाडीह के शिक्षक शमीम अहमद अंसारी की ओर से विद्यालय की दो छात्राओं के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पड़ रहा है। बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों सहित अभिभावकों की ओर से स्कूल गेट के समक्ष धरना शुरू होने पर विभागीय अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गईं। डुमरी विधायक जगरनाथ महतो े स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक गो¨वद नायक, बीईईओ बीपी मोदी व अन्य शिक्षकों से ली। उन्होंने घटना की ¨नदा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

मंगलवार को उक्त शिक्षक ने दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए बदसलूकी की थी, जिसकी शिकायत छात्राओं ने प्रधानाध्यापक सहित अभिभावकों से की थी। इधर इस मामले में नावाडीह उपप्रमुख विश्वनाथ महतो ने आरोपित शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उनके साथ बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय ¨सह, डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, मुखिया संघ के जिला महासचिव गौरीशंकर महतो, भाजयुमो के बोकारो जिला उपाध्यक्ष देवानंद महतो आदि भी धरने पर डट गए।

उपप्रमुख महतो सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर बीडीओ पीसी दास, सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, बीईईओ मोदी आंदोलनकारी से वार्ता करने पहुंचे । यहां उप प्रमुख महतो ने कहा कि शिक्षण संस्थान में इस तरह का घिनौना कार्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने में असुरक्षित महसूस करेंगे । यहां बीडीओ पीसी दास की ओर से आरोपित शिक्षक को निलंबित करने सहित विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिया गया। बुधवार की दोपहर बाद धरना समाप्त हुआ। मौके पर भाजपा के फुलचंद किस्कू, भरत दास, साधु महतो, कांग्रेस के महावीर महतो, इमरान अंसारी, चितरंजन चौहान, पोटसो के पूर्व मुखिया अमृत महतो, मेघनाथ महतो, बबन यादव, दीपक कुमार, चंदन नायक, मोहन महतो, रोशन नायक, गुड्डू पांडेय आदि उपस्थित थे।

आरोपित शिक्षक स्कूल से गायब

मध्य विद्यालय नावाडीह में बुधवार को आरोपित शिक्षक शमीम अहमद अंसारी गायब दिखे। वहीं स्कूल में वर्ग नवम की परीक्षा रहने के कारण बदसलूकी की शिकार दोनों छात्राएं भी स्कूल नहीं आईं। प्रधानाध्यापक गो¨वद नायक ने बताया कि व्हाट्सएप पर शिक्षक शमीम ने जानकारी दी है कि उनकी तबियत खराब है, इस कारण वे स्कूल नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी