कैंपस: प्रतियोगिता में भाग लेने से निखरती विद्यार्थियों की प्रतिभा

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक जागरण संवाददाता बोकारो डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 08:57 PM (IST)
कैंपस: प्रतियोगिता में भाग लेने से निखरती विद्यार्थियों की प्रतिभा
कैंपस: प्रतियोगिता में भाग लेने से निखरती विद्यार्थियों की प्रतिभा

जागरण संवाददाता, बोकारो:

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही वे स्वयं की क्षमता का आंकलन कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इसके लिए विशेष तैयारी करना चाहिए। तभी वे इसमें सफल होंगे। कहा कि विद्यार्थियों को श्रेष्ठता सिद्ध करना चाहिए। हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी में सोशल मीडिया के लाभ एवं हानि के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। हिन्दी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शेखर शर्मा पहले, रश्मि व समृद्धि दूसरे व ऋषि राज तीसरे स्थान पर रहे। अंग्रेजी में आशीष रंजन मिश्रा प्रथम, अलविया द्वितीय एवं आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मनोज कुमार मिश्रा व एस इस्लाम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी