कराटेकारों को मिला ओलंपिक संघ का साथ

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में ईसमा कराटे एसोसिएशन की बैठक में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:56 PM (IST)
कराटेकारों को मिला ओलंपिक संघ का साथ
कराटेकारों को मिला ओलंपिक संघ का साथ

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में ईसमा कराटे एसोसिएशन की बैठक में भारतीय ओ¨लपिक संघ को बधाई दी गई। बैठक सेंसई महादेव गोप की अध्यक्षता में हुई। गोप ने बताया कि अब पूरे भारत में ओ¨लपिक एसोसिएशन ने एआइकेएफ और केएआई का विलय कर एक तदर्थ समिति बना कर पूरा विवाद खत्म कर दिया है। अब भारतीय ओ¨लपिक एसोसिएशन के निर्देशानुसार भी सभी आयोजन होंगे। इस निर्णय से बोकारो के कराटेकारो में खुशी है। कराटेकारों ने कहा कि अब जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कराटेकारों को एक ही प्लेटफार्म में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मौके पर सेंसई टोकन कुमार, नकुल यादव, चंदन ठाकुर, विक्रम साव, रमेश ठाकुर, पायल कुमारी, पूनम कुमारी, सुषमा कुमारी आदि शामिल थीं।

बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में विभिन्न जिलों से आए 20 कराटे प्रशिक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिवर में बोकारो जिला से सेंसेई महादेव गोप, टोकन कुमार, चंदन ठाकुर, नकुल कुमार, विक्रम कुमार, साहेबगंज से मृत्युंजय कुमार राय, विजय कुमार, खूंटी से विमलदीप लाल, गिरिडीह से नारायण महतो, हजारीबाग से लक्ष्मी कुमारी, रांची से कमल किशोर कच्छप, विमला मुंडा, रामगढ़ से शशि सुमन और महिला प्रशिक्षकों में पायल कुमारी, पायल चक्रवर्ती, पूनम कुमारी एवं प्रियंका कुमारी शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी