खेलकूद में दम दिखाकर पाया पुरस्कार

भूषण प्लस-टू विद्यालय नावाडीह के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में दम दिखाकर पुरस्कार पाया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को विद्यालय मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दौड़ गोला फेंक भाला फेंक ऊंची कूद लंबी कूद आदि में अपना दमखम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 07:14 PM (IST)
खेलकूद में दम दिखाकर पाया पुरस्कार
खेलकूद में दम दिखाकर पाया पुरस्कार

संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो): भूषण प्लस-टू विद्यालय नावाडीह के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में दम दिखाकर पुरस्कार पाया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को विद्यालय मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि में अपना दमखम दिखाया। गोला फेंक प्रतियोगिता में संजय मरांडी ने प्रथम, सूरज यादव ने द्वितीय व अल्ताफ अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में सूरज यादव प्रथम, संजय मरांडी द्वितीय व अल्ताफ अंसारी तृतीय स्थान पाने में सफल रहे। लंबी कूद में लोकनाथ प्रजापति, सूरज यादव व अजय हेंब्रम और ऊंची कूद में लोकनाथ प्रजापति, अजय हेम्ब्रम व संजय मरांडी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में मनसा महतो पहले स्थान पर रहा।

छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में सोगरा परवीन ने प्रथम, बबीता कुमारी ने द्वितीय व सपना कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन सभी को प्राचार्य अखिलेश कुमार सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सफल प्रतिभागियों को जिला स्तर पर 20 व 21 जनवरी को खेलने का अवसर मिलेगा। मौके पर कमलेश सिंह, छत्रबली पंडित, सुकुमार दत्ता, ललन झा, अरविद महतो, नागेंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी