पानी व नियोजन की मांग पर ओएनजीसी कार्यालय पर प्रदर्शन

ललपनिया (बेरमो) साड़म पूर्वी पंचायत के लोगों ने पानी व नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 07:04 PM (IST)
पानी व नियोजन की मांग पर ओएनजीसी कार्यालय पर प्रदर्शन
पानी व नियोजन की मांग पर ओएनजीसी कार्यालय पर प्रदर्शन

ललपनिया (बेरमो) :

साड़म पूर्वी पंचायत के लोगों ने पानी व नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को ओएनजीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ की जीएसटी टाटा प्रोजेक्ट के एचआर को मांगपत्र सौंपा गया।

प्रदर्शन में गोमिया प्रखंड की साड़म पूर्वी पंचायत के इस्लाम टोला, दलित टोला, इस्लाम टोला खुर्द, पलानी, चटनियाबागी, दलाल टोला व नवाबांध के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ओएनजीसी की ओर से कोलबेड मिथेन गैस निकालने के लिए की गई बोरिग से क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि साड़म पूर्वी पंचायत में इसके पहले कभी भी पानी की ऐसी समस्या नहीं हुई थी, लेकिन जब से ओएनजीसी ने भूमिगत गैस का दोहन शुरू किया है तब से जलसंकट उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने कहा कि जमीन के अंदर के जलस्तर से छेड़छाड़ न करने की ओएनजीसी प्रबंधन चाहे जितना तर्क दे, कितु यह सच्चाई है कि ओएनजीसी की डीप बोरिग के कारण साड़म पूर्वी, पलानी और सियारी के तैतरिया टोला, भुइयां टोला अदि में भीषण जलसंकट उत्पन्न हो गया है। जो कुआं तालाब पहले कभी नहीं सूखता थे, लेकिन ओएनजीसी की डीप बोरिग के कारण अब सूख गए हैं। जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकलों से भी पानी निकलना बंद हो गया है। कहा कि ओएनजीसी के केमिकल युक्त पानी के बहाव से क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सांस लेने में लोगों को मुश्किल हो रहा है। वायु एवं जल प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियों से लोगों के ग्रसित होने की संभावना बन गई है। जबतक इस समस्या का समाधान नहीं होता तब तक इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। यहां मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित गोमिया अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल की उपस्थिति में ओएनजीसी से संबद्ध जीएसटी टाटा प्रोजेक्ट के एचआर दीपक सिंह को मांगपत्र सौंपा गया। मौके पर देवानंद प्रजापति, खुर्शीद आलम, रोशन आरा, शकीला बानो, शाहीना परवीन, नूरेशा खातून, सावित्री देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, हसीना खातून, अलीमुन निशा, सीमा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, गुलजहान खातून, साबरा खातून, जुलेखा खातून, साबिया खातून, अशरफ अंसारी, अनवर रफी, सुशील कुमार दास, असलम अंसारी आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी