जन आंकाक्षाओं को पूरा करने में जनप्रतिनिधि विफल

फोटो: 16 बोकारो 20 जागरण संवाददाता,चास: जन आंकाक्षाओं को पूरा करने में जनप्रतिनिधि पूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 03:02 AM (IST)
जन आंकाक्षाओं को पूरा करने में जनप्रतिनिधि विफल
जन आंकाक्षाओं को पूरा करने में जनप्रतिनिधि विफल

फोटो: 16 बोकारो 20

जागरण संवाददाता,चास: जन आंकाक्षाओं को पूरा करने में जनप्रतिनिधि पूरी तरह विफल हैं। अच्छे दिन का सपना दिखाकर भाजपा ने जनता को धोखा देने का काम किया है। सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

ये बाते युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देव शर्मा ने कहीं। कहा कि नोटबंदी व जीएसटी लागू कर सरकार अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। नोटबंदी से जनता को कोई लाभ नहीं मिल सका। केवल आम जनता को परेशान करने का काम किया गया। कहा कि मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कोई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आम जनता परेशान है। कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। जनआंदोलन करके ही समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

जुलूस कई गांवों व मोहल्ला होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंची। इस मौके पर युवा कांग्रेस व लायंस फोर्स के सदस्य थे।

chat bot
आपका साथी