नई शिक्षा नीति को लेकर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

बच्चों ने ऑनलाइन भाषण पोस्टर व निबंध सहित लघु चलचित्र प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:55 PM (IST)
नई शिक्षा नीति को लेकर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
नई शिक्षा नीति को लेकर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

बोकारो : सेक्टर-3सी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

बच्चों ने ऑनलाइन भाषण, पोस्टर व निबंध सहित लघु चलचित्र प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता नई शिक्षा नीति की थीम पर आधारित थी। डॉ. रवींद्रनाथ शर्मा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। विद्या भारती के प्रांतीय संगणक प्रमुख संतोष कुमार सिन्हा ने ट्वीट करने की तकनीक तथा उसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। प्रवीण कुमार झा ने नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। छात्रा आस्था झा ने एकल गीत की प्रस्तुति कर ऑनलाइन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। परिणाम व पुरस्कार विभाग के प्रमुख विनोद कुमार झा ने नई शिक्षा नीति की सारगर्भित तथ्यों को उजागर करते हुए उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन संयोजक कुणाल पंडित द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी शेषनाथ सिंह, गुरु सिधु सिंह, प्रफुल्ल चंद्र पाठक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी