टीटीपीएस की एक नंबर यूनिट चालू

ललपनिया (बेरमो) तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की एक नंबर यूनिट भी चालू हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 05:43 PM (IST)
टीटीपीएस की एक नंबर यूनिट चालू
टीटीपीएस की एक नंबर यूनिट चालू

ललपनिया (बेरमो) : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की एक नंबर यूनिट भी चालू हो गई है। झारखंड राज्य सरकार की इस परियोजना की दोनों यूनिट से कुल क्षमता 420 की बजाय फिलहाल 330 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। दोनों यूनिट को फुल लोड पर संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। दो-तीन दिन में दोनों यूनिट सामान्य रूप से संचालित होने लगेगी। फिलहाल कम लोड पर संचालित किए जाने के कारण एक नंबर यूनिट से 155 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। वहीं दो नंबर यूनिट से 175 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण टीटीपीएस की दोनों यूनिट ठप हो गई थी।

कुल 420 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली इस विद्युत उत्पादक परियोजना की दोनों यूनिट (एक व दो ) से 210-210 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है। परियोजना की दो नंबर इकाई ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज हो जाने के कारण बीते 31 जनवरी को दिन के 11 बजे से बंद हो गई थी, वहीं यूनिट नंबर एक शुक्रवार की देर रात 12.20 बजे तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हो जाने के कारण ठप हो गई थी। दो नंबर यूनिट को मरम्मत कर शनिवार की रात करीब 11 बजे लाइटअप किया गया, जो रविवार को तड़के 3.30 बजे सिक्रोनाइज होकर जेनरेशन से जुड़ गई। वहीं एक नंबर यूनिट को रविवार की रात करीब 12 बजे लाइटअप कर जेनरेशन से जोड़ने का प्रयास किया गया, जिसमें सोमवार को तड़के लगभग 4 बजे सफलता मिली।

chat bot
आपका साथी