गर्व से करे हिन्दी का प्रयोग : सीईओ

बोकारो : बोकारो निवास में बीएसएल के सीईओ पवन कुमार ¨सह की अध्यक्षता में बोकारो नगर राजभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 08:25 PM (IST)
गर्व से करे हिन्दी का प्रयोग : सीईओ
गर्व से करे हिन्दी का प्रयोग : सीईओ

बोकारो : बोकारो निवास में बीएसएल के सीईओ पवन कुमार ¨सह की अध्यक्षता में बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की वर्ष 2018-19 की प्रथम बैठक हुई। आरंभ में सहायक महाप्रबंधक शांता एच सिन्हा ने सभी उपस्थित जनों को बैठक के उद्देश्य की जानकारी दी। सीईओ ने राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने की बात कही। कहा कि विश्व में कई ऐसे देश हैं जो अपनी मातृभाषा को अपनाकर ही प्रगति की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को हिन्दी का प्रयोग गर्व के साथ करने की सलाह दी। भारत सरकार के अनुसंधान अधिकारी पूर्वी क्षेत्र निर्मल कुमार दूबे ने कहा कि हिन्दी भाषा का प्रयोग करना हमारा संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व है। उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया तथा सदस्य संगठनों को इसके लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करने का संदेश दिया। बैठक के दौरान विगत तिमाही के हिन्दी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इस दौरान अतिथियों ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बोकारो की गृह पत्रिका कलश का विमोचन किया। इस अवसर पर बीएसएल के महाप्रबंधक प्रभारी एसके अग्रवाल, नराकास के सदस्य संगठनों के प्रतिनिधि, संपर्क एवं प्रशासन विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक सचिन्द्र कुमार बरियार एवं धन्यवाद ज्ञापन उपप्रबंधक बीडी रजवार ने दिया।

chat bot
आपका साथी