देश व दुनिया में अमन-चैन को मांगी गई दुआ

करगली (बेरमो) रमजान माह का चांद दिखने के बाद से ही देश के अन्य हिस्सों सहित फुसरो श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 08:31 PM (IST)
देश व दुनिया में अमन-चैन को मांगी गई दुआ
देश व दुनिया में अमन-चैन को मांगी गई दुआ

करगली (बेरमो) : रमजान माह का चांद दिखने के बाद से ही देश के अन्य हिस्सों सहित फुसरो शहर की मस्जिदों में भी तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही थी, जो शनिवार रात संपन्न हो गई। राजाबेड़ा के अंसारी मुहल्ला के मदरसा गुलशन-ए-तैयबा में हाफिज मो. मुजफ्फर ने तरावीह की नमाज पढ़ाई। वहीं पुराना बीडीओ ऑफिस के रजानगर स्थित मदरसा गुलशन-ए-अजमेर में हाफिज-कारी सादिक हुसैन ने तरावीह की नमाज संपन्न कराने के देश व दुनिया में अमन-चैन के लिए सामूहिक रूप से दुआ कराई। मस्जिद कमेटी की ओर से हाफिजों को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया।

हाफिज मो. मुजफ्फर एवं सादिक हुसैन ने कहा कि जबरदस्त उमस और आग बरसाती धूप में भी रोजेदार रोजा रख रहे हैं। इससे बेशक अल्लाह तआला उक्त बंदों से राजी होगा। कहा कि रमजान माह में सारे मुसलमान खुदा की इबादत में मशगूल रहते हैं। कुरआन-ए-पाक की तिलावत मस्जिदों व घरों में होती है। रमजान सब्र का महीना है और सब्र का सवाब जन्नत है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद ने रमजान-उल-मुबारक की काफी फजीलत बयान फरमाई है। कहा कि यह हमदर्दी व गमख्वारी का महीना है। रमजान के महीने में की गई इबादत व नेकी का सवाब सत्तर गुना मिलता है। मौके पर मस्जिद कमेटी के सदर मो. सलीम जावेद उर्फ मोती के अलावा मो. निजाम, मो. ताहिर हुसैन, अब्दुल अजीज, हाफिज मो. मुस्लिम, मौलाना मकबूल कादरी, मौलाना मो. जमाल, हाजी मो. इसराईल, मो. जलालुद्दीन, मो. इम्तियाज, मो. इश्तियाक, मो. नसीम आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी